ताहिर के सामने बैठा कर आरोपियों से हो रही पूछताछजामिया इलाके से होनी है एक शख्स की और गिरफ्तारी
दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन के सौतेले भाई शाह आलम के साथ-साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा में शामिल होने के आरोप में शाह आलम के साथ राशिद, आबिद और शादाब नामक शख्स गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से दो ने आज तक के कैमरे पर कबूल किया कि वे ताहिर के घर क…