दिल्ली में दंगा करने आए UP के 300 से अधिक लोग, लोकसभा में बोले गृह मंत्री

दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में चर्चा का गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने दिल्ली पुलिस की पीठ थपाथपाई और विपक्ष के सवालों के जवाब भी दिए. गृह मंत्री ने सदन में कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश से 300 से अधिक लोग दंगा करने आए थे.


उन्होंने इसे गहरी साजिश बताया. शाह ने कहा कि दिल्ली और देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली दंगों में जो लोग शामिल हैं, उनमें से कोई भी व्यक्ति नहीं बचेगा. अमित शाह ने कहा कि साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर पूरी कार्रवाई की जा रही है. बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बयान वीडियोग्राफी के तहत दर्ज किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- CAA...शाहीन बाग...हेट स्पीच, शाह ने समझाई दिल्ली के दंगों की क्रोनोलॉजी


गृह मंत्री ने दंगों की जांच के लिए दो एसआईटी की टीमें बनाए जाने की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष को कोई तकलीफ नहीं होगी. उन्होंने 152 हथियार रिकवर किए जाने की जानकारी दी और कहा कि एसआईटी ने आर्म्स एक्ट के तहत लगभग 49 मामले दर्ज किए हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि जनवरी के बाद कितनी धनराशि हवाला के जरिए दिल्ली आई है, इसकी जानकारी भी खंगाली गई है.


यह भी पढ़ें- लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा का जवाब देते गृह मंत्री अमित शाह


उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो दंगों को फाइनेंस करने वाले थे. सोशल मीडिया के जरिए विदेश से आए फुटेज गलत तरीके से लोगों के बीच ले जाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है. अमित शाह ने कहा कि 60 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट मिले हैं, जो 22 फरवरी को शुरू हुए और 26 को बंद हो गए. इनकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर, 17, 19 और 22 फरवरी को उकसाने वाले भाषण दिए गए, इन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. बता दें कि इस घटना में लगभग 50 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.